बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर गहन विचार उपरांत अनंतिम प्रस्तावित दरों विषयक निर्णय लिये गये। प्रस्तावों पर जनसामान्य के सुझाव 5 मार्च सायं 5 बजे तक आमंत्रित किये जायेगे। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित अनंतिम प्रस्तावित दरें जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालयांं में उपलब्ध है। बैठक में यह भी बताया गया कि अंतिम निर्णय उपरांत प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को कार्यवाही हेतु भेजी जायेगी। इस अवसर पर जिला पंजीयक प्रभात बाजपेयी सहित समस्त उप पंजीयक तथा जिले के अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।