भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर के छात्रों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर जिला धार में आजीविका मिशन के कार्यों का अवलोकन एवं अध्ययन किया
सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में बुधवार को आईआईएम इंदौर के छात्रों के 6 दल में कुल 36 विद्यार्थियो द्वारा ’ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम’ के तहत जिले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अध्ययन 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के मध्य किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को जिला धार में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह सदस्यों से चर्चा, आजीविका गतिविधिया, सीएलएफ बैठक, अंकेक्षण, लखपति दीदी संवाद, समूह उत्पाद की मार्केटिंग, पोषण आहार संयंत्र, एफपीओ, अन्य विभाग से समन्वय कार्य आदि के संबंध में अध्ययन किया जा रहा है।