बंद करे

भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ के तहत 6 जुलाई को अमझेरा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा

भारत सरकार, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, मंत्रालय द्वारा ‘‘ एक पेड मां के नाम‘‘ से संबोधित कार्यक्रम आयोजित करने हेतू पौधों का रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसी तारतम्य में वनमंडल धार के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सरदारपुर 6 जुलाई को ग्राम अमझेरा में पुलिस थाने के पीछे भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ के तहत 500 पौधों का रोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में वृहद स्तर पर जन प्रतिनिधि, शासकीय/अशासकीय विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, मिडियाकर्मी, समाजसेवी, एन.सी.सी., स्काउट गाईड, एन.जी.ओ., स्थानीय महिला, पुरूष, बच्चे, स्कुल के छात्र/छात्रांए आदि आमंत्रित है। पौधा रोपण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतू भारत सरकार, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गत दिवस विडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से एक प्रशिक्षण भी दिया गया है। यह कार्यक्रम वनमंडलाधिकारी धार अशोक कुमार सोलंकी व उपवनमंडलाधिकारी सरदारपुर संतोष कुमार रनशोरे के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने हेतू अपील की गई है। उक्त जानकारी वनपरिक्षेत्राधिकारी सरदारपुर शैलेंद्र सोलंकी द्वारा दी गई।

"> ');