भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता ‘‘भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’’ विषय पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर, धार, बदनावर, कुक्षी व विधि महाविद्यालय धार ने भाग लिया। देवांश प्रजापति धार कॉलेज से प्रथम स्थान पर, सचिन पंवार विधि महाविद्यालय धार से द्वितीय स्थान पर और नमीष भंडारी सरदारपुर कॉलेज से तृतीय स्थान पर रहे।