भोज हॉस्पिटल में शुरू हुआ आधार केन्द्र
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशों के परिपालन में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी धार द्वारा जिले के प्रत्येक विकासखंड में विभिन्न शासकीय कार्यालयों में आधार मशीनें संचालित करवायी जावेगी । इस संबंध में जिला मुख्यालय स्थित शासकीय भोज हॉस्पिटल धार में आयुष्मान भारत कक्ष में आधार केन्द्र आरंभ किया गया है । इस आधार केन्द्र में नवीन आधार कार्ड पंजीयन एवं अपडेशन का कार्य शासकीय अवकाशों के दिनों को छोड़कर प्रातरू 11 बजे से सायं 5 बजे तक किया जावेगा।