मतगणना के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग अफिसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त
कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में मतगणना के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पदाभिहित रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग अफिसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्ति के आदेष जारी किए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर 196 के लिए रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर श्री राहुल चौहान के साथ तहसीलदार सरदारपुर श्री मुकेष बामनिया, नायब तहसीलदार लाबरिया श्री आषीष राठौड, नायब तहसीलदार दसई श्री महेन्द्र चौहान, विधानसभा क्षेत्र गंधवानी 197 के लिए रिटर्निंग आफिसर सहायक कलेक्टर श्री विषाल धाकड के साथ तहसीलदार गंधवानी श्री राजेष भिण्डे, नायब तहसीलदार बाग श्री राहुल गायकवाड, नायब तहसीलदार जीराबाद श्री पंकज यादव, विकासखंड षिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यास, विधानसभा क्षेत्र कुक्षी 198 के लिए रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री आर सी खतेडिया के साथ नायब तहसीलदार निसरपुर श्री जागर सिंह रावत, नायब तहसीलदार डही श्री काशीराम वास्केल, तहसीलदार कुक्षी श्री सहदेव मोरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुक्षी श्री एस डी माधवाचार्य , अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री तरण जैन, विधानसभा क्षेत्र मनावर 199 के लिए रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर श्री राहुल गुप्ता के साथ तहसीलदार मनावर श्री दिनेश सोनारतिया, नायब तहसीलदार बाकानेर सुश्री सरिता गामड, नायब तहसीलदार सिंघाना श्री सुरेश चंद्र जमरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनावर श्री अशोक जैन , विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी 200 के लिए रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीथमपुर श्री शाश्वत शर्मा के साथ तहसीलदार धरमपुरी सुश्री शिवानी श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार नालछा सुश्री अनिता बरेठा,नायब तहसीलदार धरमपुरी श्री कुणाल अवास्या , विधानसभा क्षेत्र धार 201 के लिए रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार श्रीमती रोशनी पाटीदार के साथ तहसीलदार धार श्री दिनेश उईके, तहसीलदार पीथमपुर श्री जयेश प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार तिरला श्री सुरेश नागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धार सुश्री मारिया शिन्दे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला सुश्री जिम्मी बाहेती तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर 202 के लिए रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर श्री दीपक चौहान के साथ तहसीलदार सत्येन्द्रसिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार नागदा श्री सुनील पीडियार, नायब तहसीलदार कानवन सुश्री प्रशस्ति सिंह , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदनावर श्री आर एस परिहार को नियुक्त किया है।