मतगणना पर्यवेक्षक / मतगणना सहायकों ,माईक्रोआर्जवर का प्रशिक्षण संपन्न
विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना हेतु आज मतगणना पर्यवेक्षक / मतगणना सहायकों ,माईक्रोआर्जवर का प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के आडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में बताया गया कि सबने मतदान संबंधी महत्वपूर्ण कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ संपन्न किया है। मतगणना का कार्य भी महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। मतगणना में कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती के साथ डाकमत पत्र, ईटीपीएस के अलावा रेंडम आधार पर चयनित किसी एक वीवीपेट की स्लिपों की भी गणना की जाएगी। गणना की प्रक्रिया को आप सब भली भांति समझ ले। कहीं कोई शंका हो तो उसका निवारण कर भी ले। मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मतगणना की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनरो ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक कक्ष, सीलिंग कक्षों, मीडिया रूम से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी प्रक्रिया का डिमोस्ट्रेशन कर विस्तार से समझाया तथा शंकाओं का समाधान भी किया। डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से समझाइश दी। बताया कि पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के तीस मिनिट बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो सकेगी।