मतगणना हेतु नियुक्त शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण 24 और 25 मई को
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (MPM) जिला पंचायत सविता झानिया ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी ईव्हीएम से मतगणना हेतू गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक में लगाई गई है, जिनका प्रशिक्षण 24 मई को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के ऑडिटोरियम हॉल में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जिन अधिकारी / कर्मचारियों की ड्यूटी डाकमत पत्र की मतगणना हेतू गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक में लगाई गई है, जिनका प्रशिक्षण 24 मई को दोपहर 02:00 बजे से आयोजित होगा।
इसी प्रकार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु बैंक बीमा एवं अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना हेतू माईक्रो आब्जर्वर में लगाई गई है, जिनका प्रशिक्षण 25 मई को शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के ऑडिटोरियम हॉल में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।