मतगणना 4 जून को, मार्ग/पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था निर्धारित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच कर देखी व्यवस्थाएं
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत दिनांक 4 जून को धार जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होना है। जिसके तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने आज कॉलेज पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार, जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया और उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत साथ मौजूद रहे। यहां उन्होंने गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई, मतगणना कक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्हें एएसपी डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि परिसर में समस्त वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा। अतिरिक्त क्षैत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा जारी विशेष पासधारी वाहनों को एवं आकस्मिक सेवा से संबंधित वाहनो को प्रवेश दिया जा सकेगा। ऐसे वाहनों की पार्किंग पालिटेक्निक परिसर के अंदर स्थित होस्टल के पास रहेगी। पालिटेक्निक परिसर के अंदर स्ट्रांग रुम भवन से 100 मी. की दुरी तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। मतगणना व्यवस्था ड्यूटी में लगे शासकीय/अर्द्धशासकीय वाहनों कि पार्किंग पालिटेक्निक परिसर गेट न. 02 के नजदीक ड्राप पाईंट गेट न. 01 के सामने वाले स्थान पर रहेगी। अशासकीय अथवा निजी वाहनो कि पार्किंग हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित पानी की टंकी के पास निर्धारित कि गई है। साथ ही पासधारी /अकास्मिक वाहनों हेतु इंदौर नाका, बृह्माकुंडी तिराहा, नहर पुलिया, पालिटेक्निक परिसर गेट न. 01 से प्रवेश, पालिटेक्निक परिसर होस्टल के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार सामान्य अथवा अन्य वाहनो हेतु इंदौर नाका, पी.जी. कालेज ग्राउण्ड गेट, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, पानी की टंकी के पास पार्किंग रहेगी। इसके साथ ही भारी वाहनों हेतु- जैतपुरा, श्याम ढाबा, रतलाम नाका एवं छत्री तिराहा। अन्य- इन्दौर नाका एवं ब्रह्माकुण्डी तिराहा किया गया है । *मतगणना कक्ष में मोबाइल, केलकुलेटर, धुम्रपान, शस्त्र आदि प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना स्थल पर गणना अभिकर्ताओं को मोबाइल, केलकुलेटर, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला एवं शस्त्र आदि प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना हॉल के अन्दर गणना अभिकर्ता को पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रदाय किया गया प्रारूप 17सी की छायाप्रति सादा कागज, नोटपेड, पेन, पेंसिल ले जाने की अनुमति होगी। गणना अभिकर्ता मतगणना हॉल में नियत टेबल पर ही बैठेंगे। गणना अभिकर्ता नियत कक्षों में मतगणना प्रारम्भ होने के आधा घंटे पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।