मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी
लोकसभा निर्वाचन-2024 में महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीप प्लान अन्तर्गत मासिक कैलेण्डर तैयार किया जाकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन ने बताया कि शुक्रवार को जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आकर्षक रंगोली बनाई जाकर उसमें-हम अपना कर्तव्य निभायेंगे, सबसे मतदान करायेंगे, घर-घर संदेश दो, वोट दो वोट दो, गली गली में यह नारा है-वोट का अधिकार हमारा है, बनो देश के भाग्य विधाता-अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो आदि रंगोली के माध्यम से लिखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वीप प्लान अन्तर्गत तैयार किये गये कैलेण्डर अनुसार मतदान जागरूकता का कार्य विभाग द्वारा निरन्तर किया जावेगा।