मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव विनोद कुमार ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिले के सभी संबंधित अधिकारी, ईआरओ और चुनिंदा बीएलओ उपस्थित रहे। बैठक में सचिव ने निर्वाचन कार्यों की प्रगति, चुनौतियों और सुधारात्मक उपायों पर विस्तार से चर्चा की। सचिव विनोद कुमार ने निर्देश दिए कि जिले में पात्र प्रत्येक नागरिक तक फॉर्म अवश्य पहुँचे और फॉर्म भरने में मतदाताओं को हर संभव सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य में अधिक गति एवं दक्षता लाई जाए। सचिव ने यह भी कहा कि सभी ईआरओ एवं बीएलओ को ऐप और आईटी मॉड्यूल की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि कार्य प्रणाली पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनी रहे। बैठक में विधानसभा स्तर पर ईआरओ से जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करवाई गई। सचिव ने डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की स्थिति जानी और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि डेटा प्रविष्टि में किसी प्रकार की त्रुटि या विलंब न हो। समीक्षा के दौरान विनोद कुमार ने कहा कि जिन बीएलओ का कार्य संतोषजनक नहीं है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर अन्य को प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने फील्ड स्तर पर मैपिंग कार्य की जानकारी ली और बताया कि शिक्षक, ग्राम रोजगार सहायक (जीआरएस), सचिव, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।सचिव ने कहा कि निरंतर मॉनिटरिंग से ही कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो और किसी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न रह जाए। बैठक के अंत में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि जिले में निर्वाचन आयोग के लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध रूप से हो सके।