मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़ें उद्यमियों का एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ
सहायक संचालक मत्स्योद्योग टी.एस. चौहान ने बताया कि भारत सरकार के मत्स्य पालन विभाग द्वारा मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़ें मत्स्य पालको, मत्स्य सहकारी समितियों एवं मछुआ समूह के सदस्यों, मत्स्य विक्रेताओं एवं मत्स्य उद्यमियों के लिये नेशनल फिशरीज डीजीटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है। जिस पर मत्स्य व्यवसाय से जुड़े सभी व्याक्तियों का पंजीयन किया जाना है। नेशनल फिशरीज डीजीटल प्लेटफार्म पर पंजीयन स्वयं के मोबाईल फोन अथवा किसी भी कियोस्क सेंटर, कम्प्युटर सेवा केन्द्र से कराये जा सकतें है। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं स्वयं का मोबाईल नंबर जिस पर आधार लिंक हो की आवश्यकता होगी। नेशनल फिशरीज डीजीटल प्लेटफार्म पर पंजीयन के लिये लिंक https://nfdp.dof.gov.in/ पर जाये। व्यक्तिगत पंजीयन के लिये Apply as an idividual एवं सहकारी समिति, मछुआ समूह के लिये Apply as an organisation का चयन कर सकते है। पंजीयन हेतु विस्तृत जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 99811104403, 9179768575, 7999181514 एवं कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग पुराना जिला पंचायत परिसर कलेक्ट्रेट केम्पस धार में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।