मध्यप्रदेश के पुरातात्विक ऐतिहासिक धरोहर, स्मारक एवं प्रतिमाओं पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 20 सितंबर को
संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘सेवा पर्व 2025’’ (शक्ति स्पंदन) अतीत के शक्ति स्पंदन के साथ आधुनिक शक्तिशाली भारत की अवधारणा के अवसर पर जिला पुरातत्व संग्रहालय, धार में विद्यालय, महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों के लिए ‘‘मध्यप्रदेश के पुरातात्विक ऐतिहासिक धरोहर, स्मारक एवं प्रतिमाओं पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता’’ 20 सितंबर को आयोजित की जा रही है। सहायक संग्रहाध्यक्ष जिला पुरातत्व संग्रहालय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में ऐतिहासिक धरोहर, स्मारक, पुरातत्व कला एवं संस्कृति के प्रति रुचि जाग्रत करना एवं उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। यह प्रतियोगिता 20 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला पुरातत्व संग्रहालय, धार के सभाकक्षा में आयोजित की जाएगी। जिसमें उत्कृष्ठ चित्रकला को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जिला पुरातत्व संग्रहालय में महिलाओं के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।