मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग द्वारा जिले के प्रशासनिक अमले की बैठक ली
मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग द्वारा आज जिले में प्रशासनिक अमले की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग के सदस्य पूर्व अति. मुख्य सचिव एस एन मिश्रा, सचिव अक्षय सिंह, आईएएस, मुकेश शुक्ला, आईएएस ने राज्य की प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदान की। पूर्व एसीएस श्री मिश्रा ने सब डिवीजन, तहसील, विकासखंड और जनपद पंचायत के सृजन और परिसीमन की प्रक्रियाओं को पीपीटी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से बताते हुए विकसित भारत 2047 की परिकल्पनाओं के अनुसार भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए अनुशंसा भेजने के निर्देश दिए। पुनर्गठन आयोग द्वारा जनोन्मुखी, जनाकांक्षाओं के अनुरूप प्रशासनिक इकाइयों के स्वरूप परिवर्तन हेतु मापदंड और आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। आयोग के श्री मुकेश शुक्ला ने जिले के भौगोलिक कारक,प्रशासनिक सुविधा,बुनियादी सुविधाएं,आर्थिक कारक और जनसांख्यिकी कारकों के अनुरूप तैयार प्रश्नावली का प्रस्तुतिकरण दिया गया ।श्री अक्षय सिंह ने भविष्य के लिए सभी विभागों की पदीय संरचनाओं की आवश्यकता और पुराने पदों की प्रासंगिकता को परखने के संबंध में जानकारी प्रदान की। आज की बैठक में मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्यों द्वारा आयोग के गठन की प्रस्तावना, आवश्यकता एवम् कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला । बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों को व्यापक और दूरगामी दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने सुझाव भेजने हेतु निर्देशित किया । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, एडीएम अश्विनी कुमार रावत, संयुक्त कलेक्टर, सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार व सीएमओ उपस्थित रहे।