बंद करे

मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट और इकोस्टिम अवार्ड्स 2026 पंजीकृत स्टार्टअपस ईआईआर में आवेदन कर 10 हजार रूपये प्रतिमाह राशि प्राप्त कर सकते हैं

मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट और इकोस्टिम अवार्ड्स 2026 एक प्रमुख पहल है जिसे मध्यप्रदेश स्टार्टअप सेंटर एम.एस.एम.ई. विभाग मध्यप्रदेश शासन व्दारा आयोजित किया जा रहा है। यह समिट स्टार्टअप्स, निवेशकों, मेंटर्स और नीति निर्माताओं को एक साथ लाने का एक बड़ा मंच है, जहां स्टार्टअप पिचिंग प्रदर्शनी और इकोसिस्टम सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, धार ने बताया कि सभी स्टार्टअप मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना में आवेदन कर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 7 वर्ष तक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। फरवरी 2025 के बाद पंजीकृत स्टार्टअपस ईआईआर में आवेदन कर 10 हजार रूपये प्रतिमाह राशि प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कलेक्टर रोड, धार में सम्पर्क करे। यह आयोजन का 12 जनवरी 2026 को रविन्द्र भवन, भोपाल में होगा। पंजीकरण और नामांकन हेतु लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf4xIxwGnT99L_gBJDPcZL4ZNMBBBIUui30An3wrmdDGslykA/viewform के माध्यम से रजिस्ट्रेशन एवं https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf5toKPVW8zhiek_kxQANEfaM6efpHf8NXhVJF1avJD1ci99g/viewform नॉमिनेशन लिंक के माध्यम से अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

"> ');