बंद करे

मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट और इकोस्टिम अवार्ड्स 2026* *11 एवं 12 जनवरी को रविन्द्र भवन भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश स्टर्टअप समिट और इकोस्टिम अवार्ड्स 2026कार्यक्रम का आयोजन होगा

राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग व्दारा प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये 11 एवं 12 जनवरी 2026 को रविन्द्र भवन भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश स्टर्टअप समिट और इकोस्टिम अवार्ड्स 2026 कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 24 फरवरी 2025 के पश्चात DPIIT (उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग) भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप नीति 2025 के अंतर्गत EIR (Enterpreneur in Resident) स्किम के तहत 10 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से 12 माह तक सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 5 वर्ष के लिए प्रदान किया जायेगा। बैंक, वित्तीय संस्थान से ऋण स्वीकृत होने पर स्वीकृत राशि का 15 प्रतिशत अधिकतम राशि 15.00 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है । महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, धार श्री शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि राज्य शासन व्दारा उक्त सहायता प्राप्त करने एवं कार्यकम में भागीदारी हेतु इच्छुक स्टार्टअपस startup.mp.gov.in पर पंजीयन करा सकते है। उन्होंने जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगपतियों, युवा उद्यमियों एवं स्टार्टअप से अनुरोध है, कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यकम का लाभ उठावें।

"> ');