मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, जिला धार के विकासखंड धार के ग्राम जेतपुरा में नवांकुर संस्था और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित हुआ, जिसमें जल संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियाँ संपन्न हुईं। संगोष्ठी के दौरान जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा की गई और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। दीवार लेखन के माध्यम से जल बचाने के संदेश दिए गए, वहीं रंगोली बनाकर जल संरक्षण का संदेश प्रसारित किया गया। स्थानीय तालाबों और बावड़ियों की सफाई कर जल स्रोतों की स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दिया गया। इसके अलावा, प्रभात फेरी का आयोजन कर जल संरक्षण के प्रति जनसामान्य को प्रेरित किया गया, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में पानी बचाने की समझ विकसित करने का प्रयास किया गया। इस आयोजन में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। आयोजकों ने सभी से अपील की कि वे जल बचाने और इसे स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।