महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश द्वारा में महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में समाज सेवा, सुरक्षा, वीरता व सामाजिक कार्यों के लिए व्यक्तिगत, संस्थागत श्रेणी में वर्ष 2025 के पुरस्कृत करने हेतु 7 पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित किए गये है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 7 प्रकार के पुरस्कार प्रदाय हांेगे, जिनमें रानी अवन्ति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार, राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार, श्री विष्णु कुमार महिला बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार, रानी दुर्गावती पुरस्कार, मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार, राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार एवं अरूणा शानबाग वीरता पुरस्कार शामिल है। अधिक जानकारी के लिये विभागीय वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्उचूबकउपेण्हवअण्पदध् अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकती है
 
                        
                         
                            