महिलाओं को जागरूक किया कि बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग धार श्री सुभाष जैन के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर, धार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत हेतु 100 दिवसीय विशेष अभियान एवं हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वुमन के अंतर्गत जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को वन स्टॉप सेंटर धार द्वारा जिला भोज चिकित्सालय, धार में महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया कि बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है, जिससे बालक एवं बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। समाज में हो रहे बाल विवाह को रोकने हेतु सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए संचालित वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी गई, जो एक ही छत के नीचे पुलिस सहायता, आश्रय सहायता, आपातकालीन सहायता, परामर्श, स्वास्थ्य सेवाएं एवं कानूनी सहायता प्रदान करता है। साथ ही महिलाओं को महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस हेल्पलाइन 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।