महिलाओं में मतदान के प्रति जनजाग्रति लाने हेतु जिले गर्भवती माता सम्मेलनों का आयोजन
विधानसभा निर्वाचन 2023 में महिलाओं के मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने, ऐेसे मतदान केन्द्र जहॉ विगत चुनावों में महिला मतदान का प्रतिशत पुरूषों की तुलना में कम रहा है, विशेषकर ऐसे क्षेत्रों ग्रामों में महिला मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न करने, मतदान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सुभाष जैन ने बताया कि महिलाओं में मतदान के प्रति जनजाग्रति लाने हेतु जिले के सभी ग्रामों में गर्भवती माता सम्मेलनों का आयोजन किया गया। सम्मेलन में ग्राम की सभी गर्भवती माताओं एवं उनके परिवार की अन्य महिलाओं को आमंत्रित किया गया। विभाग के मैदानी अमले जैसे पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम मतदान की तिथि 17 नवम्बर से अवगत कराया गया एवं जानकारी दी गई कि प्रत्येक महिला के लिए मतदान करना क्यों आवश्यक है। मतदान करना हमारा अधिकार है, तो हमारा कर्तव्य भी है। अपने कर्तव्य की पूर्ति हेतु उपस्थित गर्भवती माताओं द्वारा शपथ ली गई कि हम स्वयं एवं अपने परिवार के अन्य वयस्क व्यक्तियों से मतदान करवाएगे। जिले के सभी विकासखण्डों के ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में विकासखण्ड बाग के ग्राम रायसिंगपुरा की गर्भवती माताओं के बीच में चर्चा करते हुए विभाग अमले ने मतदान की तिथि एवं महत्व के संबंध में विस्तार से समझाया।