महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा, धार जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना
प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इंदौर संभाग में महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी धार एनआईसी के वीसी कक्ष से जुड़े थे।
धार जिले के प्रदर्शन की सराहना
बैठक में प्रमुख सचिव ने महिला एवं बाल विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में धार जिले के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए और वहाँ उपलब्ध सुविधाओं की जांच की जाए।
प्रमुख निर्देश और योजनाओं की समीक्षा
✅ सभी आंगनवाड़ी केंद्र माह में 25 दिन खुलें, यह सुनिश्चित किया जाए।
✅ बच्चों को पोषणयुक्त नाश्ता और गर्म पका भोजन मिले, इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
✅ कम पोषण के कारण बच्चों के विकास में रुकावट न आए, इसके लिए प्रभावित बच्चों को चिन्हित कर उनका शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाए।
✅ बच्चों की लंबाई और वजन का सही तकनीक से माप लिया जाए और सुधार कार्य सपोर्टिव सुपरविजन एप्लीकेशन के माध्यम से पूरा किया जाए।
✅ मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत कम पोषण स्तर वाले बच्चों का सत्यापन कर उनकी जानकारी एप्लीकेशन मोड्यूल में अपडेट की जाए।
✅ स्व सहायता समूहों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
✅ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत कनेक्शन और क्रियाशील शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
✅ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटान किया जाए।
✅ संभाग की सभी गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए।
समाज के समग्र विकास पर जोर
प्रमुख सचिव ने कहा कि कम पोषण से न केवल बच्चों का शारीरिक विकास प्रभावित होता है, बल्कि उनका शैक्षिक स्तर भी गिरता है। इसलिए समय रहते उचित उपाय किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला एवं बाल विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाया जाए।
बैठक में संभाग के अन्य जिलों की स्थिति की भी समीक्षा की गई, जिसमें महिला एवं बाल विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए धार जिले के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की गई।