महिला सुरक्षा संवाद पखवाड़ा ‘‘हम होगे कामयाब‘‘ आंतरिक परिवाद समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु 25 नवंबर से 30 दिसंबर 2024 तक महिला सुरक्षा संवाद पखवाड़ा ‘‘हम होगे कामयाब‘‘ थीम पर चलाया जार हा है। महिला सुरक्षा संवाद पखवाड़ा अभियान के तहत् कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में सभी संबंधित विभागों को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु महिला सुरक्षा संवाद पखवाड़ा ‘‘हम होगे कामयाब‘‘ अभियान के संबंध में अपने-अपने कार्य किये जाने, गतिविधियॉ आयोजित किये जाने हेतु निर्देर्शित किया। बैठक में श्री मिश्रा द्वारा महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेघ ओैर प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत् जिन संस्थाओं, कार्यालयों जहॉ दस या अधिक अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत है को अपने यहॉ अनिवार्यतः आंतरिक परिवाद समिति गठन किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। कलेक्टर श्री मिश्रा निर्देश दिये कि समस्त शासकीय व अशासकीय कार्यालय यथा बैंक, विद्यालय, नर्सिग होम अपने-अपने कार्यालयो में आंतरिक परिवाद समिति गठन करे। जिस संस्थाओं द्वारा अपने यहॉ समिति गठित नही की जाती, उन उन पर 50 हजार रूपये जुर्माना लगाया जाये एवं मान्यता निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेघ ओैर प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत ्विभिन्न कार्यालयों में गठित आंतरिक परिवाद समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का अयोजन किया गया । प्रशिक्षण में सहायक संचालक महिला बाल विकास भारती दांगी द्वारा अधिनियम के प्रावधानों के सबंध में विस्तार से अवगत करवाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने बताया कि अधिनियम के तहत् प्रत्येक कार्यालय, संस्था सरकारी, गैर सरकारी में जहॉ दस या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत है, वहॉ आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है। समिति की अध्यक्षता कर्यालय की वरिष्ठ महिला कर्मचारी करेगी, समिति महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी मामलों का निराकरण करेगी तथा ऐसे कार्यालय जहॉ दस से कम कर्मचारी है, ऐसे कार्यालय में किसी महिला के साथ उत्पीड़न या शोषण होता है तो पीड़िता इसकी शिकायत जिला स्तर पर गठित स्थानिय परिवाद समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है । कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आंतरिक परिवाद समिति की अध्यक्ष ज्योति निघोजकर, सहित स्थानीय व आंतरिक परिवाद समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहे ।