मांडव में पेयजल हेतु संरक्षित तालाबों से पानी चोरी रोकने हेतु संयुक्त निरीक्षण किया
पर्यटन स्थल मांडव में स्थित मालीपुरा एवं सागर तालाब में पानी की चोरी रोकने हेतु विद्युत वितरण कंपनी एवं नगर परिषद; मांडव द्वारा संयुक्त रूप से दल गठित कर गत दिवस सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मालीपुरा तालाब में दयाराम मांगीलाल, नरसिंह बोंदर, अमीचंद झामरिया, महेश पूंजा, गोविन्द गंगाराम के सिंचाई पंप अवैध रूप से चलते पाए जाने पर नियमानुसार मौका पंचनामा बनाकर, मोटर, स्टार्टर एवं वायर जप्ती की कार्यवाही की गई। उक्त जानकारी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दी जाकर सभी कृषकों से आग्रह किया गया है कि वे पेयजल हेतु संरक्षित तालाबों से अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग नहीं करें। साथ ही अपने क्षेत्र में स्थित अन्य स्त्रोतों से भी नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन प्राप्त कर ही सिंचाई का उपयोग करें।