मांडू में चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें – कलेक्टर श्री मिश्रा
मांडू में चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें। मांडू में इन्वेस्टर्स को आ रही समस्या का भी संबंधित अधिकारी निराकरण करें। ये निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मांडू में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, पर्यटन विकास निगम के कार्यपालन यंत्री श्री परमार, एसडीएम शाश्वत शर्मा, तहसीलदार राहुल गायकवाड, डीटीसीसीसी के प्रवीण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाए जा रहे टॉयलेट, कॉम्प्लेक्स एवं पार्किंग कार्यों का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता परखी। उन्होंने मांडव में निर्मित होने वाले होटल और अन्य व्यवसाईयों, इन्वेस्टर्स को आ रही कठिनाइयों के संबंध में मौके पर जाकर उनके निराकरण हेतु राजस्व अधिकारियों तथा पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में मांडू एवं आसपास के क्षेत्र में जल की आपूर्ति के संबंध में बनाई जा रही योजना को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ट्राईबल कैफे का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मांडू में हेरिटेज पथ के अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा ई-रिक्शा चालकों से चर्चा की गई एवं ई-रिक्शा की सवारी भी की। उन्होंने आगामी एक सप्ताह में मांडू के सभी साइन बोर्ड में एकरूपता लाने हेतु तथा हेरिटेज पथ के सभी भवनों को एक ही रंग में पुताई करने हेतु सीएमओ एवं पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।