मांडू मैराथन पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अंतर्गत फोटोज 25 अक्टूबर 2023 की संध्या पांच बजे तक स्वीकार्य
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में में दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मांडू में आयोजित हुई मांडू मैराथन में मैराथन के साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। जिसमें प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रतिभागियों को इस संबंध में विभिन्न नियमों के अंतर्गत अपनी प्रविष्टि भेजना होगी। इसमें एक व्यक्ति अधिकतम तीन प्रविष्टि भेज सकेगा। इससे अधिक प्रविष्टि स्वीकार नहीं होगी। साथ ही भेजी गई फोटो का रेजोल्यूशन न्यूनतम 300 डीपीआई होना चाहिए। प्रविष्टि का विषय मांडू मैराथन पर ही होगा, इसके अलावा अन्य विषय पर फोटो स्वीकार्य नहीं होंगे। भेजी जाने वाली फोटो का आकार 12×18 इंच होना चाहिए. साथ ही प्रविष्टि ऑनलाइन datcdhar@gmail.com पर भेजी जाना है। इसी के साथ सभी प्रतिभागियों को ध्यान रखना होगा कि फोटो में किसी प्रकार की एडिटिंग मान्य नहीं होगी और प्रविष्टि दिनांक 25 अक्टूबर 2023 की संध्या पांच बजे तक ही स्वीकार्य की जाएगी तथा समिति का निर्णय अंतिम और बंधनकारी होगा।