माइक्रो ऑब्ज़र्वर का प्रशिक्षण संपन्न
निर्बाध निर्वाचन में प्रशिक्षण की भूमिका अहम होती है। ज़िले में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में यह सिलसिला सतत् जारी है। आज पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में माइक्रो ऑब्ज़र्वर के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कुल 282 माइक्रो ऑब्ज़र्वर इस दौरान प्रशिक्षित हुए। साथ ही इन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।उल्लेखनीय है कि माइक्रो ऑब्ज़र्वर निर्वाचन आयोग के अधीन रहकर समूची प्रक्रिया का बाह्य तौर पर आकलन करते हैं एवं अपनी रिपोर्ट ऑब्ज़र्वर को प्रेषित करते हैं।