माय भारत द्वारा भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन हुआ
मेरा युवा भारत, धार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में शुक्रवार को “भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रोफ़ेसर पी जी कॉलेज धार डॉ. आर सी घावरी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. केशव सिंह चौहान एनएसएस जिला संगठक, पीजी कॉलेज उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात् जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत, धार श्रीमती दीर्घा राजावत ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया तथा मेरा युवा भारत पोर्टल (MY Bharat Portal) एवं कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रो. आरसी घावरी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को प्रेरित किया और केंद्र सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी युवा यह ज्ञान अपने तक सीमित ना रखकर अपने-अपने क्षेत्र में इन योजनाओं के लाभार्थियों तक जानकारी पहुँचाई जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेव्हीहाय), स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में जैसी योजनाएँ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान हेतु सशक्त कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि श्री केसी चौहान द्वारा विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग कार्यक्रम के तहत चल रही। Quiz प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक युवाओं को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रथम सत्र – रामावतार मीणा वी.ओ. बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लिया गया, जिसमें सतर्कता जागरूकता के तहत युवाओं को डिजिटल फ्रॉड एवं बैंकिंग से सम्बंधित अन्य फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र – श्री संजय सोनी लीड बैंक मैनेजर बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लिया गया है। जिसमें उनके द्वारा ई-केवाईसी ,प्रधानमंत्री जन धन योजना अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत युवाओं को दिए जाने वाले ऋण एवं वित्तीय अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। तृतीय सत्र- संदीप गहलोत असिस्टेंट डायरेक्टर जिला उद्योग केंद्र धार द्वारा एमएसएमई योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही युवाओं को स्टार्टअप की जानकारी देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। चतुर्थ सत्र – डॉ. नरेंद्र पवैया जिला टीकाकरण अधिकारी धार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया जिसमें सशक्त नारी स्वस्थ नारी, राहवीर योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी युवाओं के साथ साझा की। पंचम सत्र-वर्षा जैन (आरएसईटीआई) द्वारा लिया गया। जिसमें उन्होंने आरसेटी में चलाए जा रहे विभिन्न स्वरोजगार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए युवाओं को संबोधित किया। यह कार्यशाला न केवल युवाओं को भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं की गहन जानकारी उपलब्ध कराने का मंच बनी, बल्कि उन्हें रोज़गार, उद्यमिता, वित्तीय सशक्तिकरण और डिजिटल प्रगति के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी रही। इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ते हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम का समापन श्रीमती किरन यादव लेखा एवं कार्यक्रम सहायक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम ऑफ़िसर लक्ष्मी बघेल एवं अभय वर्मा एवं सुमित उपस्थित रहे । मंच संचालन अजय वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और सार्थक बनाया।