माय भारत द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारत धार के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर षुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने बताया कि प्रतिवर्ष 29 अगस्त को भारत के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर विकासखंड तिरला में शासकीय मॉडल स्कूल एवं शासकीय सांदीपनी विद्यालय तिरला के खेल मैदान में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही खेल दिवस पर खुद को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य,मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप संतुलित बनाए रखने हेतु अपने परिवार, समाज एवं दोस्तों को खेल ओर फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ, माय भारत टीम के सदस्य अमित भगोरे और विद्यालयों के खेल शिक्षक खुमसिंग मंडलोई, सुनील चौहान सहित समस्त खेल प्रतिभागी शामिल हुए।