बंद करे

मार्च तक सभी योजनाओं के वित्तीय और भौतिक लक्ष्य हासिल किए जाएं-प्रभारी कलेक्टर श्री चौधरी समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में दिसंबर माह तक साल भर के टारगेट के 75 प्रतिशत टारगेट अचीव ना करने वाले कार्यालय प्रमुखों पर प्रभारी कलेक्टर अभिषेक चौधरी नाराज़ हुए,कहा मार्च तक किसी भी सूरत में हर योजनाओं के भौतिक और वित्तीय लक्ष्य पूरा करें। उधर 70 प्लस आयु समूह के आयुष्मान कार्ड बनने में धीमी गति पर श्री चौधरी ने सीएमएचओ को एक सप्ताह में प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए। बोले कि अगली बैठक में फिर से समीक्षा होगी और लापरवाही पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी ने ये निर्देश आज जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित टीएल बैठक में दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। लोगों की समस्याओं के निराकरण और शासकीय सुविधाओं का लाभ देने के लिए अभी तक 545 शिविर लगाये गए हैं। इन शिविरों में 15 हज़ार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसके तहत नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और शासकीय सुविधाओं का लाभ देने के लिए 545 शिविर लगाये गए। इन शिविरों में 15879 से अधिक नागरिकों के आवेदन स्वीकृत किये गए। शिविर में प्राप्त 26503 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। यह अभियान जिले में 26 जनवरी तक चलेगा। बैठक में श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के क्रियान्वयन के साथ ही सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जिले में 11 दिसम्बर से जनकल्याण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में तथा शहरों में वार्डवार शिविर निर्धारित तिथियों में लगाये जा रहे हैं। अभी तक जिले में 545 शिविर आयोजित किये जा चुके है। शिविरों में कुल 26503 आवेदन प्राप्त हुए है, इनमें से 15879 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। 277 आवेदन निरस्त किये गए है। शेष 10162 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 414 शिविरों में 23587 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 13976 आवेदनों को निराकरण कर हितग्राहियों को लाभ पहूँचाया है, 209 आवेदन अस्वीकृत किए है तथा 9427 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 131 शिविरों में 2916 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 2180 आवेदनों को निराकरण कर हितग्राहियों को लाभ पहुॅंचाया है। 68 आवेदन अस्वीकृत किए है तथा 735 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। बताया गया कि जनकल्याण अभियान में आमजन से जुड़ी 1012 शासकीय सेवाओं का लाभ नागरिकों तक सीधा पहुँचाया जा रहा है। साथ ही 1728 हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत भी नागरिकों के प्रकरण तैयार किये जा रहे है।श्री चौधरी ने कहा कि इस अभियान को पूर्ण गंभीरता से लिया जाए। अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान का लाभ देंवे। अभियान के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को भी समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।

"> ');