मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 24 अगस्त को
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों को आरंभ किया गया है। उक्त गतिविधियों को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु 24 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11:00 बजे से जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जावेगा। इसी प्रकार विधानसभा स्तर पर प्रत्येक बीएलओ को 27 अगस्त से 31 अगस्त की अवधि में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।