मिशन शक्ति संकल्प हबफॉर ऐम्पावरमेंट ऑफ वुमेन 100 दिन अभियान के तहत लिंग संवेदनशीलता सप्ताह आयोजित
संकल्प हबफॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन अर्न्तगत 100 दिवसीय जागकरूकता अभियान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर धार 9 अगस्त तक लिंग संवेदनशीलता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत फोर्स मोटर्स पीथमपुर में महिला कर्मचारियों के बीच कार्य स्थल पर लैंगिक आधारित अर्थात कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 पर जागरूकता कर बताया गया कि महिला के साथ कार्य स्थल पर लिंग आधारित प्रताडना शारीरिक, मानसिक व आर्थिक सभी प्रकार से होती है, जैसे महिलाओं को पुरूषों से कम मानदेय, महिला सूचक शब्द जिसे सुनकर महिला असहज महसूस करती है वह सभी लैंगिक उत्पीडन के दायरे में आते है, हमेशा स्वयं के प्रति जागरूक रहें। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र मगजपुरा में नर्सिग कॉलेज के विघार्थीयों के बीच लिंग संवेदनशीलता पर समझाइश कि गयी कि भारतीय संस्कृति हमेशा से ही पितृ सत्तात्मक रही जिससे बेटियॉ हमेशा प्रताडना का शिकार होती है, परिवार, समाज, कार्यस्थल सभी जगह बेटी अथवा महिला को वह स्थान नही मिल पाता जिसकी वह हकदार होती है। अतः इन्ही भेदभाव को मिटाकर बेटीयों को समान स्थान समाज में मिल सकें जिसकी वह हकदार है।