बंद करे

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाने का आदेश जारी किया है। यह अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा। इस दौरान जिले में विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियांें के लिये भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन योजनाओं में शत्-प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने एवं उन योजनाओं में जिनके लक्ष्य निर्धारित है, लक्ष्य अनुरूप लाभ प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी को ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्पूर्ण अभियान के लिये जिला नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत को शहरी क्षेत्र हेतु सम्पूर्ण अभियान के जिला नोडल अधिकारी, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अनुभाग स्तर पर संपूर्ण अभियान के नोडल अधिकारी, अभियान के जिला प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में प्रत्येक ग्राम एवं शहरी वार्ड हेतु शिविर आयोजन की तिथि, समय व संपर्क दल गठन आदेश एवं शिविर प्रभारी तथा सहयोगी दल गठन के आदेश जारी करने, संबंधित जनपदों के सीईओ को अभियान के जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी, संबंधित नगरपालिका, नगरीय निकाय को अभियान के नगरी स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी अतुल कुमार चौधरी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी कपिल राणे, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस प्रतीक यादव, प्रोग्रामर एनआईसी अम्बर को अभियान अंतर्गत पोर्टल पर जनपद, ग्राम स्तरीय अमले को एंट्री का प्रशिक्षण, ग्राम पंचायत, विकासखंड स्तर पर आयोजित शिविरों की निर्धारित पोर्टल पर प्रतिदिन की एंट्री कराए जाने एवं जिले की संकलित का रिपोर्ट तैयार करना, परियोजना अधिकारी एसआरएलएम अर्पणा पाण्डे एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद नवीनी रत्नागर को संपूर्ण अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर जानकारी संकलित करना व प्रतिदिन की जानकारी जिला नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करना एवं राज्य स्तर से समय-समय पर चाही गई जानकारी तैयार कर प्रेषित करने का दायित्व सौपा गया है।

"> ');