बंद करे

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक

मध्यप्रदेष शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किया है। उक्त निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियांें के लिये भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन योजनाओं में शत्-प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने एवं उन योजनाओं में जिनके लक्ष्य निर्धारित है, लक्ष्य अनुरूप लाभ प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उक्त अभियान अन्तर्गत आयोजित शिविरों की मॉनिटरिंग एवं शिविरों में प्राप्त ऐसे आवेदन जिनकी स्वीकृति ब्लॉक, जिला स्तर एवं निकाय स्तर से होना है, उनकी मॉनिटरिंग के लिये जिले के 1520 ग्रामों में आयोजित शिविरों की मॉनिटरिंग एवं शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जिस्ममेदारी हेतु सेक्टर अधिकारी एवं क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है। नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी संबंधित एसडीएम के निर्देशन में कार्य करेंगे।

"> ');