मुख्यमंत्री जी द्वारा मंदसौर से 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की द्वितीय किश्त की राशि का वितरण करेंगे
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल राशि 6 हजार रूपये तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। हितग्राही परिवारों को योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 की द्वितीय किश्त की राशि मंदसौर से मुख्यमंत्री जी द्वारा 29 अक्टूबर को किया जायेगा। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन में जिले के विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला, ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। साथ ही जिला, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायतों पर प्रोजेक्टर, बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किये जाने के निर्देश भी दिये गये। इसके अलावा जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से जुडकर कार्यकम को देख व सुन सकेंगे।