मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पीथमपुर की छह औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ग्वालियर में एमपीआइडीसी द्वारा आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पीथमपुर की छह औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन किया गया । इस कार्यक्रम लाईव प्रसारण औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क के कॉन्फ्रेंस हाल में देखा और सुना गया । इस अवसर पर विधायक धार नीना वर्मा,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव से चर्चा करते हुए विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि आज आपने पीथमपुर को 6 नई औद्योगिक इकाइयों भूमिपूजन किया है। इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद । आपको इस कार्यक्रम के माध्यम से पीथमपुर आने के लिए आमंत्रण है। इन औद्योगिक इकाइयों से लगभग एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में पंचशील ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एपीआई, बल्क ड्रक्स एंड इंटरमीडिएट) द्वारा 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। यहां 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी, धार में सत्वाहार उद्योग प्रालि (फूड प्रोसेसिंग) द्वारा 1.5 करोड़ रुपये का निवेश कर 10 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। सेज धार में जैन इंजीनियरिंग (ऑटो कंपोनेंट) द्वारा 15 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, यहां 50 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा में ओके फर्न प्रिसीजन कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (कास्टिंग्स) द्वारा 20 करोड़ रुपये निवेश कर 150 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। जीनो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (फार्मास्युटिकल्स) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में 120 करोड़ से प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें 250 लोगों को रोजगार मिलेगा।