मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरि मिलन की शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को भगवान आदि महादेव और श्रीहरि विष्णु मिलन के पावन पर्व, बैकुंठ चतुर्दशी की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्री हरिहर की कृपा प्रदेश के सभी नागरिकों पर बनी रहे, सबके जीवन में सुख-समृद्धि और प्रसन्नता की सतत् वृद्धि हो, यही प्रार्थना है। उल्लेखनीय है कि हरि मिलन पर उज्जैन में बाबा महाकाल और भगवान गोपाल कृष्ण का अद्भुत सत्ता हस्तांतरण होता है। मान्यता है कि इस दिन श्री महाकालेश्वर सृष्टि का संचालन भगवान श्रीहरि को सौंप कर तपस्या के लिए कैलाश पर्वत चले जाते हैं। बाबा महाकाल धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ स्वयं गोपाल मंदिर आते हैं और मोरपंख धारण कर तुलसी पत्ते की माला पहनते हैं, उधर भगवान श्रीकृष्ण शिव जी को प्रिय बिल्व पत्र की माला धारण करते हैं।