बंद करे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत धार जिले के लिए यात्रा 29 मार्च से 3 अप्रैल 2026 तक संपादित होगी आवेदन 15 मार्च तक जमा होंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत धार जिले के लिए इंदौर-उज्जैन-कामाख्या-उज्जैन-इंदौर यात्रा 29 मार्च से 3 अप्रैल तक संपादित होगी। यात्रा के लिये आवेदन पत्र निकटतम तहसील कार्यालय, स्थानीय निकाये (नगर पालिका/नगर परिषद), जनपद पंचायत कार्यालय में 15 मार्च 2026 को शाम 5 बजे तक 2 प्रति में आवेदन पत्र एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर, डॉक्टर के प्रमाण पत्र एवं वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति सहित जमा किये जा सकेंगे। यात्रा के लिए ट्रेन जिन-जिन स्टेशनों से प्रारंभ होगी एवं रूकेगी वहां तक यात्री को स्वयं अपने व्यय से आना होगा। उसके पश्चात यात्रा हेतु कोई शुल्क देय नहीं होगा। जिन जिलों, जिला मुख्यालयों में स्टेशन स्टॉपेज नहीं है, वहॉं जिला प्रषासन तीर्थ यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन तक लाने एवं वापल से जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई यात्री विशिष्ट सुविधाओं का लाभ प्राप्त करता है, उसका व्यय यात्री स्वंय वहन करेगा। यात्रियों से अपेक्षा की है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री यथा कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कघा, दवाईयां, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखे। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड/वोटर कार्ड एवं कोविड वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से अपने साथ रखेंगे। आयोजित की गई यात्रा के लिये धार जिले के 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 02 वर्ष की छूट जो आयकर दाता नहीं है), प्रदेश में या प्रदेश के बाहर स्थित नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा सुलभ कराने हेतु तीर्थ दर्शन योजना परिकल्पित की गई है। पूर्व में उक्त योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्तियों एवं आयकर दाताओं को पात्रता नहीं होगी।

"> ');