बंद करे

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्बंध में शनिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित बैठक में प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। धार से वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित समस्त एसडीएम धार NIC के वीसी कक्ष से जुड़े। बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया 14 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसके अनुसार 11 दिसम्बर 2025 तक एन्युमरेशन फार्म भरने का काम बीएलओ द्वारा किया जाएगा। 16 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक दावा/आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। 16 दिसंबर से 7 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा। जिसमें ईआरओ द्वारा नोटिस जारी करना, सुनवाई एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 14 फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा समस्त ईआरओ को जिला स्तरीय व विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। वे महिलाएं जिनकी शादी हो चुकी हैं या जो दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं उनके नाम एक ही जगह जोड़े जाए। मृत व्यक्ति के नाम हटाए जाए।इसके साथ ही जो व्यक्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है, वह भी मतदात सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 भरना होगा । सभी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।

"> ');