• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

मॉक ड्रिल में दिखी लापरवाही 7 शासकीय सेवकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने निर्वाचन जैसे अति गंभीर, महत्वपूर्ण व संवेदनशील कार्य में सौंपे गये अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर 7 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इनमें SST दल शिफ्ट 2 बलवारी कला तिराहा गंधवानी के श्री सुरेश सिंह वेगल्या दल प्रभारी, श्री दिनेश डोडिया दल सहायक, श्री मालसिंह सिसोदिया दल सहायक, SST दल शिफ्ट 2 मैठवाडा टोल टैक्स के पास के दल प्रभारी श्री विनोद उपाध्याय, श्री राजाराम बघेल दल सहायक, श्री राधेश्याम मकवाने दल सहायक एवं सहायक व्यय प्रेक्षक एवं संभागीय लेखा अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 200 धरमपुरी के श्री संजीव कुमार सिंह शामिल है। उक्त अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया है।ज्ञात रहे कि एसएसटी पॉइंट पर प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल कर एक वाहन भेजा गया जिसकी दल द्वारा चेकिंग नहीं की गई थी।

"> ');