मोबाइल नेटवर्क अनुपलब्धता वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक संचार की व्यवस्था करें-कलेक्टर श्री मिश्रा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में ज़िले के समस्त मोबाइल ऑपरेटर्स की बैठक ली। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ श्री शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर और उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी नेटवर्क प्रोवाइडर्स अपने नेटवर्क कवरेज एरिया की जानकारी प्रदान करें। ज़िले में कौन सा क्षेत्र शेडो एरिया हैं। ताकि वहाँ वायर लेस आदि से संचार की वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर सहित निर्वाचन में लगे अधिकारिगण अपने भ्रमण के दौरान मतदान केंद्र में नेटवर्क उपलब्धता की पहले से पड़ताल कर लें, उनको सूची बद्ध कर अवगत करायें।