बंद करे

मोहन खेड़ा (राजगढ़)

मोहन खेड़ा मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित एक श्वेतामबर जैन तीर्थ है । यह इंदौर से 105 किलोमीटर (65 मील) और धार से 47 किमी (29 मील) की दूरी पर इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित है । इसे आचार्य राजेंद्रसूरी (1826-1906) द्वारा 1884 के आस-पास स्थापित किया गया था और आज एक महत्वपूर्ण ज्ञानक्षेत्र या सीखने का केंद्र है । इस तीर्थ में पहले तीर्थंकर की कमल की स्थिति में 16 फीट लंबी (4.9 मीटर) प्रतिमा है और आचार्य राजेंद्रसूरी, यतिन्द्रसूरी और विद्याचंद्रसूरी का समाधि स्थान है । कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा, चैत्र माह, और पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर एक मेला आयोजित किया जाता है ।

"> ');