• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

म.प्र. राज्य वाटर स्पोटर्स अकदमी भोपाल हेतु सेलिंग विधा में प्रतिभा चयन कार्यक्रम 18 जून को

संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार खिलाड़ियों के प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से धार जिले के प्रतिभाओं का चयन ट्रायल म.प्र. राज्य वाटर स्पोटर्स, अकादमी भोपाल हेतु सेलिंग विधा में 18 जून 2025 को प्रातः 8.00बजे से शासकीय सी.एम.राइज स्कूल धरमपुरी में प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतिभा चयन ट्रायल (टेलेन्ट सर्च) के अंतर्गत जिनका प्रतिभा चयन स्थल पर ऊंचाई, वजन व उम्र के ब्योरे के साथ-साथ उनके सीखने की क्षमता के आधार पर उनका ट्रायल लिया जावेगा। उक्त चयन कार्यक्रम में इच्छुक प्रतिभागी उक्त स्थान नियत से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर जिला धार एवं ग्रामीण युवा समन्वयक श्रीमती मांगी मुझाल्दे मो. नं. 7828923259 एवं श्रीमती पूजा गुप्ता मोबा.नं. 8349241386 से शासकीय सी.एम. राईस विद्यालय, धरमपुरी से संपर्क कर सकते है।

"> ');