बंद करे

युवा-संगम जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 5 जनवरी 2026 को

मध्यप्रदेश शासन की रोजगारन्मुखी नीति के अंतर्गत बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए युवा-संगम रोजगार, स्व रोजगार एवं अप्रेन्टिस मेले का आयोजन 5 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई कैम्पस इन्दौर नाका धार में किया जा रहा है। यह आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आईटीआई व महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। रोजगार मेले में औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। जिला रोजगार अधिकारी श्री राज मंडलोई ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को जिले की विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो इच्छुक आवेदक युवा संगम मेले में भाग ले सकते हैं। इसके लिए अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मूलप्रति एवं फोटोकॉपी), 2 पासपोर्ट साईज फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी) के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

"> ');