युवा संगम प्लेसमेंट में 46 युवाओं का चयन हुआ
प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी जितेन्द्र सिंह बदनोरा ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आई.टी.आई. एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय आईटीआई धार में सोमवार को युवा संगम प्लेसमेंट प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न कम्पनियों में 46 युवाओं का चयन किया गया। उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार के माध्यम से युवाशक्ति स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 7, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर में 8, तिरुपति स्टार्च घाटाबिल्लोद में 14, युनिकेम कंपनी पीथमपुर में 2. प्रतिभा इकोपेक सलूशन प्रा. लिमिटेड माचल बेटमा में 2, एल.आई.सी धार में 8, पाटले एड्रस्किल फाउन्डेशन में 5 का चयन किया गया। संस्था के प्राचार्य राहुल मंडलोई ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।