• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

युवा संगम मेले में 37 युवाओं का चयन

शासकीय आई.टी.आई. धार में रोजगार कार्यालय एवं आई.टी.आई. धार द्वारा सोमवार को आयोजित युवा संगम मेले में 37 युवाओं का चयन हुआ। युवा संगम मेले में साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिभा इको पैक सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड में 02 युवाओं का, एल.जी.बी. प्राईवेट लिमिटेड में 15 युवाओं का, अल्ट्राटेक में 01 युवा का, न्यू जील फैशन डिजाईन में 06 युवाओं का प्रतिभा सिंटेक्स में 13 युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन हुआ। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री अनिल कुमार राजोरिया, श्री जितेन्द्र सिंह बदनोरा ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये, एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवा संगग मेले में श्री जगदीश गौर्य श्री सतीश डोडिया, श्री प्रवीण सावनेर, श्रीगति, प्रिया दाभोलकर, श्रीमति प्रियंका दुवे, श्री अनूप सिंगार, श्री दर्शन सूर्यवंशी, श्री संतोष साकेत, श्री विजय बैगा, श्री इनेश सोलंकी, श्री भगवान गोयल, श्री रवि राय श्री बीरेन्द्र कुमार बैगा, श्री असरफ हुसैन, श्री गिरजेश गुप्ता, श्री कृष्ण कुमार, श्री योगेन्द्र सोलंकी, श्री चन्द्रगा पाल, श्री संजय पाल, श्री दिनेश अहिरवार, श्री सतीश कुमार विश्वकर्मा, श्री पूनमचंद कनेल, ने सहयोग किया।

"> ');