बंद करे

यूका कचरा निष्पादन पर संगठनों और आमजन के सुझाव पर विचार करेंगे

यूका कचरे के सुरक्षित निष्पादन को लेकर जनता और संगठनों से प्राप्त सुझाव कि “पहले सीमित मात्रा में कचरा जलाकर प्रदूषण स्तर की जांच की जाए और उसके बाद वायु गुणवत्ता एवं पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन किया जाए,यदि प्रदूषण मानकों के अनुरूप रहे,तो आगे की प्रक्रिया के लिए अनुमति दी जाए” इस पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने सहमति जताई है। कलेक्टर ने इस प्रस्ताव पर विचार के लिए भोपाल भेजने की बात कही है।उन्होंने स्पष्ट किया है कि यूका कचरे के निष्पादन में पर्यावरणीय संतुलन और जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। पीथमपुर के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में आज आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में एसपी मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

"> ');