रबी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी वर्ष 2023-24 हेतु 11 दिसम्बर तक फसल बीमा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधारभूत जानकारी प्रदान की जावेगी। रबी वर्ष 2023-24 अऋणी कृषकों की अधिसूचित फसलों के बीमा करवाने हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। फसल बीमा पाठशाला सह शिविर में कॉमन सर्विस सेन्टर (सी.एस.सी.) के सहयोग से अऋणी कृषकों का फसल बीमा किया जावेगा। रबी फसलों की बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर नियत है, इसके पूर्व अधिसूचित फसलों का अऋणी कृषक के रूप में फसल बीमा करा सकते है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में किसान खेत पाठशालाओं में सम्मिलित होकर अऋणी कृषकों के रूप में अधिसूचित फसलों का बीमा करवाएं।