रबी मौसम में आयोजित होने वाले प्रस्तावित भौतिक वित्तीय लक्ष्यों का अनुमोदन किया जाये-कलेक्टर श्री मिश्रा आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैंठक सम्पन्न
आत्मा योजना अंतर्गत होने वाली मुख्य गतिविधियां एवं प्राप्त भौतिक वित्तीय लक्ष्य जिसमें वरिष्ठालय से वर्ष 2024-25 के भौतिक वित्तीय लक्ष्यो का अनुमोदन किया जाये। खरीफ 2024-25 में आयोजित की गई गतिविधियों के भौतिक वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति का अनुमोदन एवं चालु वित्तीय वर्ष के रबी मौसम में आयोजित होने वाले प्रस्तावित भौतिक वित्तीय लक्ष्यों का अनुमोदन किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत आत्मा गवर्निंग की बैठक दिये। बैठक में बताया गया कि नवाचार के आयोजन हेतु जिले के मालवा क्षेत्र के विकासखण्ड धार, तिरला, नालछा, सदारपुर एवं बदनावर में चिया सीड की खेती कलस्टर ग्रामों तथा निमाड़ क्षेत्र के विकासखण्ड मनावर, गधवांनी, उमरबन, कुक्षी, बाग, डही, निसरपुर में जीवामृत ट्यूब इकाई कलस्टर ग्रामों में स्थापाना कर प्राकृतिक, जैविक खेती को प्रोत्साहन देने बाबद् अनुमोदन किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में विशेष रूप से उप संचालक कृषि को कपास बीज उत्पादन कार्यक्रम को गति देकर बीज के क्षेत्र में कृषकों आत्म निर्भर बनाने हेतु समन्वित कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिये। साथ ही आत्मा अन्तर्गत आयोजित गतिविधियां जैसे कृषक संगोष्ठि, कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण में जन प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्नत तकनिकीयों का प्रचार-प्रसार कर कृषकों को जागरूक करने के निर्देश दियें। बैठक की कार्यवाही परियोजना संचालक आत्मा सह सचिव कैलाश मगर द्वारा प्रस्तुत की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, विशाल धाकड़ सहित आत्मा गवर्निंग बोर्ड के शासकीयएवं अशासकीय सदस्य चचंल पाटीदार, नरेन्द्र राठौर, कैलाश वर्मा, मुकेश रूखडु, सुतित्रा बाइर्, रामेश्वर उपस्थित थे।