बंद करे

राजस्व अभियान 2.0 के अंतर्गत लापरवाही बरतने पर एक पटवारी निलंबित और 14 पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विगत दिनों राजस्व अभियान 2.0 की समीक्षा बैठक लेकर कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारियों पर कार्यवाही करने के सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए थे। जिसके तारतम्य में मनावर एसडीएम ने ग्राम पंथा के पटवारी रोहित अचाले को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है। साथ ही पिपली / खण्डलाई तहसील गंधवानी के पटवारी मंशाराम अचाले को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इसी तरह तहसीलदार सरदारपुर ने  ग्राम खमालिया की पटवारी सीमा सोलंकी को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया है। साथ ही कुक्षी एसडीएम ने 12 पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।जारी किए गए कारण बताओ सूचना पत्र में टेकी झड़दा झड़दी के पटवारी इंदरसिंह पटेल, उण्डली, निमथल के पटवारी मोहन अलावा, आंवली, जोगडदी, कनेरी, भत्यारी के पटवारी पातलसिंह चौहान,लोंगसरी, कुतेडी, मगरदा, खरगौन की पटवारी पूनम मुवेल, कुडर्दीगपुरा के पटवारी रामसिंह अलावा, कुण्डारा बिरलाई के पटवारी राजेंद्र सिंह चौहान,गिरवान्या, रोजा के पटवारी शैलेंद्र सिंह चौहान, कुक्षी के पटवारी अमरसिंह सोलंकी, नैनगांव, थुवाटी, आसपुर के पटवारी गौरव राठी,  रामपुरा, खण्डलाई की पटवारी शारदा नर्गेश, बडग्यार की पटवारी अंजना मण्डलोई और कापसी, धनोरा, गोरदा, चिलवा की पटवारी लीला निंगवाल शामिल है।

"> ');