राजस्व महाभियान में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें -कलेक्टर श्री मिश्रा
राजस्व महाभियान में सीएम-हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ़ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। समग्र और आधार सुधार के लिए शिविर लगाए जाएँ, यहाँ ई-केवाईसी की भी व्यवस्था हो, वालंटियर्स का भी सहयोग लें। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे और सभी अनुभाग स्तर के अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें। इस कार्य में जो लापरवाही बरत रहें है उन अधिकारियों को नोटिस जारी करें। फुड सेफ्टी को लेकर लगातार कार्यवाही होती रहे। इसके साथ ही इसमें लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही भी करें। शालाओं में हेल्थ क्लब गठन को लेकर कार्यवाही करें। दूध से बने प्रोडक्ट में मिलावट जी जाँच के लिए लगातार सैंपल लेकर कार्यवाही करें। इसके लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया जाए। राजस्व महा अभियान में रूचि नहीं लेने वाले राजस्व कर्मियों पर कार्यवाही करें। आधार केम्प जिले के सभी ब्लाक में आयोजित हो, इसके साथ ही इन केम्प से लाभ लेने वालो नागरिकों का फीडबैक भी ले। इसका ब्लाक स्तर पर पर्याप्त प्रचार-प्रसार हो। अधार सुधार कार्य के साथ ही समग्र ईकेवाईसी के लिए भी कार्यवाही करें। आधार केम्प के लिए एक मेन्यूअल डाट बेस तैयार करें। इस कार्य में वालंटियर्स को भी शामिल करें। इस कार्य में लगातार कार्यवाही होती रहे। जिले के सभी सीएससी को इस कार्य में लगाए। आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही भी होती रहे। इसके लिए नगर पालिका के आपरेटरों की आईडी बनाए। सभी एसडीएम इस कार्य की मॉनीटरिंग करें। इस कार्य में लाई गई प्रगति की प्रति सप्ताह समीक्षा होगी। आदि आर्दश ग्राम योजना के तहत लागातार कार्यवाही होती रहें। आगामी एक सप्ताह में सभी भूमि पूजन, लोकार्पण की लिस्ट तैयार कर ले। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी एसडीएम देखे कि कलेक्टर प्रतिनिधि इसमें लगातार निरीक्षण की कार्यवाही करें । सभी विभाग और पीथमपुर की कम्पनी को जागरूक करें कि एनआरएलएम की नर्सरी से ही पौध लेने की कार्यवाही करें। जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। जिले के शिक्षकों की क्रमोन्नित की कार्यवाही समय सीमा में हो। शिक्षा विभाग ऐसे बच्चे जो लगातार स्कूलों में अनुपस्थित रहते है उनकी लिस्ट श्रम विभाग को दें। इसके लिए विभागों को भी जिम्मेदारी सौपें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में नर्मदा के किनारे से अवैध खनन को लेकर लगातार कार्यवाही कर अवगत कराए। मछली पालन विभाग को फिश पार्लर के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही समयसीमा में पूर्ण करें। जिले में दिव्यांग सलाहकार समिति का गठन कर उसकी बैठक आयोजित करें।